Sadqa e Fitra kis ko dein ?

0 Comments

सदकातुल फित्र किस को दें ?

आजकल हर काम में लोग आसानी ढूंढ़ते फिरते हैं इसी वजह से जब फितराना देने का वक्त आता है तो उसकी रकम भी कहीं ना कहीं लोग मदारिस या तंजिमों में लिखवा के समझतेहैं की अच्छा काम कर लिया।

सदका ए फित्र असल में गरीबों मोहताजों के लिए ईद कि खुशी का खाना है। इसलिए उसको नमाज़ ईद से पहले पहले अदा करने का हुक्म दिया है। लिहाजा फित्रा गरीब मोहताज को ही दें जिनके घरों में ईद के खुशी का जरिया बने।

रसुलुल्लाह ﷺ के वक्त में और अरब में उस वक्त अनाज, खजूर, किशमिश, पनीर, अंजीर वगेरह ज्यादा चलता था इसलिए इन्हीं चीजों को फितरा निकालने का हदीस में आया है। हमारे वतन और इलाकों में ईद की स्पेशल डिश “दूध सेवइंया – शिर खुरमा” बनती है। लिहाजा हम पैगामे सैयद के जेरे ईहतमाम हर साल गरीबों मोहताजों को फितरे के तौर पर फित्रा किट देते हैं ताकि उसके घर पर भी ईद की खुशी का माहोल हो। आप फितरा अनाज ओर उसकी रकम किसी गरीब को ही अदा करे या फिर आखरी रोज़े के पहले पहले हमे ऑनलाइन अदा करें ताकि ईद से पहले किट तकसीम हो जाए।

फीतरा किट में हम ड्राई फ्रूट, सेवैंया, घी, शक्कर, चारोली, दूध की रकम वगेरह देते हैं। एक किट 250 रूपए की है। आप अपनी हैसियत के हिसाब से सदका फित्र अदा करें।

ऑनलाइन पेमेंट के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें 👇

PSCT Bank details & QR code