ईद के लिये पैदल जाना और निकलने से पहले कुछ खा लेना सुन्नत है।
अक्सर आलिमों का इसी हदीस पर अमल है। वो मुस्तहब समझते हैं कि आदमी ईद के लिये पैदल जाए और ईदुल-फ़ित्र की नमाज़ के लिये निकलने से पहले कुछ खा ले, मुस्तहब ये है कि आदमी बग़ैर उज़्र सवार हो कर न जाए।