Bachhon ki Eid 2025 – Spreading Joy – Eid Clothes for Underprivileged Kids

Paigame Saiyed Charitable TrustSocial Activities Bachhon ki Eid 2025 – Spreading Joy – Eid Clothes for Underprivileged Kids
0 Comments

🌙 अलहमदुलिल्लाह! 180+ बच्चों को ईद के लिए नए कपड़े दिए गए 🎉

पैगामे सैयद चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर साल गरीब बस्तियों में रहने वाले नन्हे मासूम बच्चों को ईद की खुशी महसूस हो, इस मकसद से नए कपड़े दिए जाते हैं। इस साल भी हमारी टीम ने लगातार 12-15 दिनों की मेहनत से यह नेक काम पूरा किया।

बच्चों की लिस्ट तैयार करना, लड़कों और लड़कियों की उम्र के अनुसार उनके लिए सही साइज के कपड़े उपलब्ध कराना – यह सब काम बहुत ही लगन और जिम्मेदारी से पूरा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम को मुख्य रूप से समीर भाई मंसूरी और उनकी वाइफ रूबीना आपा ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अल्लाह तआला उन्हें बेपनाह बरकतों से नवाजे। आमीन!

इसके अलावा, इस नेक काम में जिन्होंने भी तन, मन और धन से हिस्सा लिया, अल्लाह तआला उनकी रोज़ी में बरकतें अता फरमाए और उनकी दुआएं कबूल करे। आमीन!

💖 आप भी आगे बढ़ें, जरूरतमंदों की मदद करें और खुशियों को फैलाएं! 💖