हज़रत सहल-बिन-सअद (र) बयान करते हैं कि रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया :जन्नत के आठ दरवाज़े हैं। उन में से एक दरवाज़े का नाम रय्यान है। उसमें से सिर्फ़ रोज़ेदार ही दाख़िल होंगे। (मुत्तफ़क़ अलैह)
Mishkat 1957
रसूलुल्लाह (ﷺ) ने फ़रमाया, जन्नत का एक दरवाज़ा है जिसे रय्यान कहते हैं, क़ियामत के दिन इस दरवाज़ा से सिर्फ़ रोज़ेदार ही जन्नत में दाख़िल होंगे उन के सिवा और कोई उसमें से नहीं दाख़िल होगा पुकारा जाएगा कि रोज़ेदार कहाँ है? वो खड़े हो जाएँगे उन के सिवा उस से और कोई नहीं अन्दर जाने पाएगा और जब ये लोग अन्दर चले जाएँगे तो ये दरवाज़ा बन्द कर दिया जाएगा फिर उस से कोई अन्दर न जा सकेगा।