Meri Aankh soti hai mera Dil nahi sota

Paigame Saiyed Charitable TrustRamdan Fazilat Hadis Meri Aankh soti hai mera Dil nahi sota
0 Comments

अबू सलमाह बिन अब्दुर रहमान ने हजरत आयशा से पूछा कि रसूलुल्लाह (ﷺ) (तरावीह या तहज्जुद की नमाज़) रमज़ान में कितनी रकअतें पढ़ते थे? तो उन्होंने बतलाया कि रमज़ान हो या कोई और महीना, आप ग्यारह रकअतों से ज़्यादा नहीं पढ़ते थे। आप (ﷺ) पहली चार रकअत पढ़ते, तुम उनके हसन और ख़ूबी और लम्बाई का हाल न पूछो, फिर चार रकअत पढ़ते उनके भी हसन और ख़ूबी और लम्बाई का हाल न पूछो, आख़िर मैं तीन रकअत (वित्र) पढ़ते थे। मैंने एक बार पूछा, या रसूलुल्लाह! क्या आप वित्र पढ़ने से पहले सौ जाते हैं? तो आप (ﷺ) ने फ़रमाया, आयशा ! मेरी आँखें सोती हैं लेकिन मेरा दिल नहीं सोता।
Sahih Bukhari 2013